1949 में प्रकाशित प्रसिद्ध Le deuxième sexe (द सेकेंड सेक्स) के अलावा, जो सम्पूर्ण विश्व में नारीवादी आन्दोलन का सन्दर्भ ग्रन्थ बन गया है, सिमोन द बोव्आर के सैद्धान्तिक काम में कई दार्शनिक और विवादास्पद निबन्ध शामिल हैं। उदाहरण के लिए Privileges (प्रिविलेज, 1955 ) और La Vieillesse (ला वीआईयेस, 1970) | उन्होंने थिएटर के लिए Les Bouches inutiles (ले बूश इन्यूतील, 1945 ) लिखा और L'Amérique au jour le jour (लामेरीक ओ जूर ल जूर, 1948), et La Longue Marche (ला लोंग मार्श, 1957) में अपने कुछ यात्रा-वृत्तान्त लिखे ।
Log In To Add/edit Rating