डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने उद्योग 4.0 जैसे महत्त्वपूर्ण और समय संगत विषय पर सराहनीय कार्य किया है। चौथी औद्योगिक क्रान्ति हमारे दैनिक जीवन के साथ व्यापारिक प्रणालियों और उद्योगों को बहुत तेज़ी से प्रभावित कर रही है। उद्योग 4.0 की अवधारणा एक तकनीकी नवाचार के रूप में आधुनिक समाज में क्रान्तिकारी भूमिका निभायेगी। यह पुस्तक नवीनतम उद्योग 4.0 की जानकारी का एक उपयोगी सन्दर्भ है तथा पाठकों को सहज रूप से स्मार्ट कारखानों की दुनिया से परिचित कराती है। लेखक ने उद्योग 4.0 की अवधारणा के साथ इसके व्यावहारिक अनुप्रयोग तथा सम्बन्धित चुनौतियों, समाधानों के साथ वर्तमान परिदृश्य को चित्रित किया है जो छात्रों, शिक्षकों, शोधार्थियों के अलावा आमजन के लिए समान रूप से उपयोगी होगी। डिजिटल क्रान्ति से उभरती हुई सभी प्रौद्योगिकियों जैसे औद्योगिक रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, बिग डेटा और ब्लॉकचेन को संकलित कर यह पुस्तक उद्योग 4.0 अनुप्रयोगों के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शिका प्रदान करती है।
Log In To Add/edit Rating