एक समर्पित महिला -
कहानी के जिस नयेपन की बार-बार चर्चा की जाती है कदाचित् नरेश मेहता की कहानियाँ पहली बार उसका वास्तविक प्रतिनिधित्व करने में सफल हुई हैं। कहानी को सूक्ष्म से सूक्ष्मतर बनाने, संश्लिष्ट चरित्रों के विधान, कथा-सूत्रों की विश्रृंखलता, अमूर्त प्रतीक विधान एवं व्यंजना-रूपों में नरेश मेहता का योगदान रहा है। उन्होंने आज की कहानी को एक सर्वथा अभिनव दिशा दी है।—डॉ. लक्ष्मीसागर वार्ष्णेय
नरेश मेहता की कहानियाँ उनके रागात्मक बोध की आधुनिक संचेतना, स्थितियों की कॉन्शस शालीनता, भाषा की नयी अर्थवत्ता, पात्रों के अभिनव परिपार्श्व, कविता जैसी रसानुभूति करानेवाली संवेदनशीलता एवं यथार्थ के नये सन्दर्भों के कारण विशिष्ट उपलब्धियाँ हैं।
'एक समर्पित महिला' में संगृहीत कहानियों की सर्वाधिक प्रमुख विशेषता इनकी अनूठी प्रतीक योजना एवं भाषा का कलात्मक सौष्ठव है। भाषा, अभिव्यक्ति एवं विषय-वस्तु में नरेश मेहता संस्कारशील कहानीकार हैं। इसीलिए इन कहानियों की प्रथम प्रतिक्रिया किंचित् जटिलता का आभास दे सकती है पर कहानियों में अभिव्यक्ति की नयी मर्यादाएँ स्थापित करने में सफल हैं।—डॉ. सुरेशचन्द्र सिन्हा
Log In To Add/edit Rating
You Have To Buy The Product To Give A Review