प्रसिद्ध कथाकार भीष्म साहनी ने सिर्फ उपन्यास और कहानियाँ ही नहीं लिखी हैं, बल्कि समय-समय पर उन्होंने संस्मरण, आत्मलेख, निबन्ध और आलोचनात्मक लेख भी लिखे हैं। भीष्मजी के ये लेख और भी गहराई से उनके कथाकार व्यक्तित्व को समझने में मदद करते हैं। 'अपनी बात' नाम इस किताब में भीष्मजी के ऐसे ही लेख संकलित हैं निबन्धों का लेखनकाल सन् '47 से वर्तमान तक फैला है। इनमें एक ओर 'गर्दिश के दिन' और 'मैं अपनी नजर में' जैसे आत्मपरक निबन्ध शामिल हैं तो दूसरी ओर ‘राष्ट्रीय एकता और भाषा की समस्या', 'संघर्ष, परिवर्तन और लेखकीय मानसिकता' तथा 'मार्क्सवाद और साहित्य' जैसे वस्तुपरक निबन्ध भी संकलित हैं। प्रेमचन्द और परसाई पर लिखे निबन्धों में व्यापकता है । इसके साथ ही विवादास्पद 'तमस' की शूटिंग से सम्बन्धित भीष्मजी की दिलचस्प डायरी हिन्दी गद्य की एक नयी उपलब्धि है ।
Log In To Add/edit Rating
You Have To Buy The Product To Give A Review