Bhishm Sahni
भीष्म साहनी
जन्म : सन् 1915 रावलपिण्डी में ।
शिक्षा : एम.ए. (अंग्रेजी), पीएच.डी. ।
साहित्यिक गतिविधि : सात वर्ष तक विदेशी भाषा प्रकाशन गृह मास्को से सम्बद्ध रहे। रूसी भाषा पर अधिकार। ताल्स्ताय की कहानियाँ, 'पुनर्जन्म' नामक उपन्यास तथा चगेल ऐतमातोय के लघु उपन्यास 'पहला अध्यापक' आदि लगभग दो दर्जन पुस्तकों का मूल रूसी से अनुवाद किया।
प्रकाशित कृतियाँ : पहला पाठ, भटकती राख, भाग्य रेखा, पटरियाँ और वाङ्चू (कहानी संग्रह); झरोखे, कड़ियाँ, तमस, बसन्ती तथा मय्यादास की माड़ी (उपन्यास); हिन्दी उपन्यास (सम्पादित)।
पुरस्कार - उपाधि : साहित्य अकादमी पुरस्कार, शिरोमणि लेखक सम्मान (पंजाब सरकार), लोटस पुरस्कार (अफ्रो-एशियन राइटर्स एसोसिएशन की ओर से), सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार, पद्म भूषण । निधन : 11 जुलाई, 2003 को नयी दिल्ली में ।