शूद्र तपस्वी एवं अन्य दो नाटक - 'शूद्र तपस्वी' ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कन्नड़ साहित्य-शिल्पी कु.वें. पुट्टप्पा (कुवेंपु) की नाट्य-कृति हैं। इसमें उनके तीन नाटक—'शूद्र तपस्वी', 'श्मशान कुरुक्षेत्र' और 'अँगूठे के बदले...' सम्मिलित हैं। तीनों नाटकों का कथानक और उनके पात्र यद्यपि पौराणिक हैं, लेकिन कुवेंपु जैसे सशक्त कवि-नाटककार के तर्कपूर्ण एवं मनोवैज्ञानिक कल्पना-वैचित्र्य से तीनों रचनाएँ समकालीन जीवन-मूल्यों का साक्षात्कार कराती हैं। कहना होगा कि तीनों नाटकों के प्रमुख पात्र निश्चित ही किसी नीति, धर्म या संकल्प को लेकर चलते हैं, फिर भी वे कहीं-न-कहीं विवश हैं उस कार्य को करने के लिए, जो उन्हें नहीं करना चाहिए था ।... हिन्दी भाषा में महाकवि कुवेंपु की यह नाट्य-कृति पढ़ने के साथ ही मंच पर प्रस्तुत होकर भी सुख देगी। प्रस्तुत है कृति का यह नया संस्करण।
Log In To Add/edit Rating
You Have To Buy The Product To Give A Review