एक धरती एक आसमान एक सूरज - ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित विख्यात कवि ओ.एन.वी. कुरुप समकालीन मलयालम कवियों में सर्वाधिक उल्लेखनीय हैं। एक प्रगतिवादी कवि के रूप में लेखन की शुरुआत करने के उपरान्त क्रमशः मानवतावादी रचनाकार की अपनी अजातशत्रु छवि निर्मित करनेवाले उन्होंने वाल्मीकि, कालिदास और टैगोर को अपनी कविताई का रोलमॉडल माना। 'एक धरती एक आसमान एक सूरज' में कवि की कतिपय चुनी हुई कविताएँ संकलित हैं। ध्येय है कि भारत के सुदूर दक्षिण में स्थित केरल की, साहित्य सम्पदा से प्रौढ़ भाषा मलयालम में विरचित ओ.एन.वी. की कविताओं की महक विस्तृत हिन्दी क्षेत्र में व्याप्त हो और हिन्दी के पाठक मलयालम के इस श्रेष्ठ कवि की उत्कृष्ट कविताओं तथा काव्य-संवेदनाओं से अवगत हों।
Log In To Add/edit Rating
You Have To Buy The Product To Give A Review