logo

ओ. एन. वी. कुरूप अनुवाद व चयन तंकमणि अम्मा

ओ.एन.वी. कुरुप - भारतीय साहित्य-पट पर ओ.एन.वी. के नाम से सुपरिचित ओट्टप्लाक्कल् नीलकण्ठ से वेलु कुरुप का जन्म 27 मई, 1931 को केरल प्रान्त में कोल्लम जनपद के अन्तर्गत चवरा नामक गाँव में हुआ। मलयालम भाषा और साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के बाद श्री कुरुप केरल के विविध कॉलेजों में मलयालम विभाग के प्राध्यापक, प्राचार्य तथा अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे। केरल साहित्य अकादेमी, साहित्य अकादेमी, सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार, वयलार पुरस्कार, आशान पुरस्कार, वल्लत्तोल पुरस्कार, भारतीय भाषा परिषद पुरस्कार आदि कई सम्मानों से विभूषित श्री ओ.एन.वी. को वर्ष 2007 का ज्ञानपीठ पुरस्कार तथा वर्ष 2011 में पद्मविभूषण से नवाज़ा गया।