ऐनीमेशन की तकनीक और शब्दावली के प्रणेता, ऐनीमेशन के बादशाह वॉल्ट डिज़्नी का बचपन बहुत संघर्षमय बाद में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। मगर वह कभी अपने लक्ष्य से डिगा नहीं। जो ठान लेता वह करके रहता। उसने अपनी मेहनत लगन से एक साम्राज्य खड़ा किया। दर्जनों ऐनीमेशन कार्टून फिल्में, डिज़्नी स्टूडियो, डिज़्नीलैंड, डिज़्नी आर्ट स्कूल, एक्सपेरिमेंटल प्रोटोटाइप सिटी ऑफ टुमारो, वेड एंटरप्राइजेज आदि उसकी उद्यमिता का प्रतिफल हैं।
वॉल्ट डिज़्नी ने गुणवत्ता (क्वालिटी) और संख्या (क्वांटिटी) दोनों उत्पन्न कीं। वह एक विजनरी-दैवी लीडर था। लोगों की प्रतिभा को पहचानने, उन्हें अपने यहाँ लाकर प्रशिक्षित करने और उनसे सर्वोत्कृष्ट कार्य करवा पाने के गुण उसे एक विशिष्ट लीडर बनाते हैं। अपने यहाँ काम करने वालों की सुख-सुविधा का ध्यान रखना, उन्हें काम के बेहतर अवसर एवं वातावरण प्रदान करना उसके स्वभाव का हिस्सा थे। टीम वर्क की कला में दक्ष वाल्ट ताजिन्दगी युवकोचित उत्साह से अपने कार्य में जुटा रहा।
Log In To Add/edit Rating
You Have To Buy The Product To Give A Review