राग माला - जॉर्ज हैरिसन द्वारा 'द गॉड फादर ऑफ़ वर्ल्ड म्यूजिक' से अभिषिक्त विश्व-प्रसिद्ध संगीत आचार्य के असाधारण जीवन का सुन्दर आलेख। रवि बड़े मित्रवत् थे और उनसे संवाद आसान था। इस समय तक बीटल बहुतों से मिल चुके थे प्रधानमन्त्रियों, प्रसिद्ध व्यक्तियों, राजाओं—लेकिन मैंने यहाँ तक सोचा कि मैं ऐसे आदमी से मिलूँ जो सचमुच मुझे प्रभावित कर सके। और जब मैं रवि से मिला... वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने केवल प्रसिद्ध व्यक्ति से अधिक प्रभाव मुझ पर डाला। रवि ने पूर्ण सच्चाई में मुझे प्रविष्ट कराया। जिस क्षण हम लोगों ने बजाना आरम्भ किया जो मैंने अनुभव किया वह था उनका धीरज, उनकी सहानुभूति और उनकी सरलता। एक बात जो उन्होंने कही वह थी "क्या तुम संगीत पढ़ते हो?" मैंने कहा—"नहीं"! और मैं हतोत्साह हो गया। मैंने सोचा- 'मैं शायद उनका समय बर्बाद करने का अधिकारी नहीं हूँ।' किन्तु उन्होंने कहा-"एकदम ठीक—यह केवल तुम्हें दुविधा में ही डालेगा।" —जार्ज हैरिसन
Log In To Add/edit Rating