नाना का घर जादू-मन्तर - बाल कहानियों की यह पुस्तिका बालकों के मन और मस्तिष्क को उज्ज्वल करने वाली है। यह कहानियाँ बच्चों के मनोभावों द्वारा ही बच्चों को शिक्षित करती हैं। यह एक बेहतरीन तरीक़ा प्रस्तुत करती है जिसके कारण बच्चों का मानसिक विकास होता है। इस पुस्तिका में लोक कथा पर आधारित एक कथा है जो कौए के काले रंग की एक दिलचस्प कहानी कहती है। यह प्रतीक रूप में बच्चों को शिक्षा देती है।
Log In To Add/edit Rating