प्रतिमाएँ पत्थर की हैं
मूर्तियों में आनन्द पत्थर का
सुख पत्थर का है
इस सुख से मुस्कुराहट पत्थर की । हमारी चितवन के सामने पत्थर है परन्तु सब कुछ सजीव
कि प्रतिमा के चितवन के सामने हम दोनों पथराये
हमारे पथराने में मूर्तियों का सौष्ठव मूर्तियों की नक्काशी
हम दोनों आलिंगन में पथराये।
रेटिंग जोड़ने/संपादित करने के लिए लॉग इन करें
आपको एक समीक्षा देने के लिए उत्पाद खरीदना होगा