Madhu Sharma
मधु शर्मा
कवि, अनुवादक, समीक्षक ।
प्रकाशित कृतियाँ : (कविता) इसी धरती पर है ये दुनिया, ये लहरें घेर लेती हैं, जहाँ रात गिरती है, खत्म नहीं होतीं यात्राएँ, धूप अभी भी, बीते बसंत की खुश्बू। (अनुवाद) पाब्लो नेरूदा : प्रेम कविताएँ, टुआ फॉस्ट्रॉम की कविताएँ, ओना नो कोमाची-इजुमि शिकुबु (जापानी) की कविताएँ। (समीक्षा) शमशेर और नयी सदी । 31 मार्च 2013 को निधन ।