Dr. M. Laxmikantam
डॉ. एम. लक्ष्मीकान्तम का जन्म 1955 को पुणे में हुआ । हिन्दी प्राध्यापिका, दि मदर्स डिग्री कॉलेज फ़ॉर वुमेन, विद्यानगर, हैदराबाद में रहीं। कुछ कहानियों और कुछ कविताओं का अनुवाद तेलुगु से हिन्दी में किया।
इस उपन्यास के अनुवाद के अतिरिक्त आपने डॉ. रेड्डी के साथ एक और उपन्यास का अनुवाद सम्पन्न किया है।