Ramita Gurav
रमिता गुरव
जन्म : 6 मार्च 1972, म्हापसा-गोवा में हुआ ।
सहयोगी प्राध्यापक, हिन्दी विभाग, सेंट झेवियर्स महाविद्यालय, म्हापसा - गोवा । कोंकणी, मराठी, हिन्दी में आलोचनात्मक लेख प्रकाशित । दामोदर मावज़ो के कोंकणी कहानी संग्रह सपनमोगी का हिन्दी अनुवाद स्वप्न प्रेमी। रंगमंच से जुड़ाव, कई नाटकों में अभिनय । कहानी, नाटक, निबन्ध एवं कविता वाचन के कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण। कोंकणी तथा हिन्दी में आकाशवाणी, पणजी, म्हादय चैनल से वार्ता, कहानी एवं कविता प्रसारण।