Phoolchand Manav
प्रो. फूलचन्द मानव
16 दिसम्बर, 1945 को नाभा, पटियाला (पंजाब) में जन्म। पंजाबी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से पंजाबी साहित्य में एम.ए. तथा पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से हिन्दी साहित्य में एम.ए. और एम.फिल.। राजस्थान वि.वि. जयपुर से स्नातकोत्तर पत्रकारिता में डिप्लोमा। सम्पादक 'जागृति' मासिक। पूर्व रीडर एवं अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, गवर्नमेंट कॉलेज, मोहाली (पंजाब), जनसम्पर्क अधिकारी (हिन्दी), पंजाब सचिवालय। प्रकाशन: 'एक ही जगह', 'एक गीत मौसम', 'कमज़ोर कठोर सपने' (काव्य-संग्रह); 'अंजीर', 'कथानगर', 'कथानगरी' (कहानी-संग्रह); अनुवाद : पंजाबी से हिन्दी में—'धूप और दरिया', 'कौरव सभा', 'अन्नदाता' (उपन्यास); 'पंजाबी एकांकी'; 'दिलीप तिवाणा की कहानियाँ'; 'उदास लोक', 'दिल से दूर' आदि। हिन्दी से पंजाबी में सात पुस्तकों के अनुवाद। पुरस्कार-सम्मान: पंजाब सरकार द्वारा 'शिरोमणि हिन्दी साहित्यकार पुरस्कार', भारत सरकार द्वारा, 'राष्ट्रीय साहित्यिक पुरस्कार', उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ द्वारा 'सौहार्द सम्मान' आदि अनेक सम्मान पुरस्कार।