logo
  • नया

नेटिव अमेरिका की लोक कथाएँ

आदिवासी और दलित साहित्य
Hardbound
Hindi
9789355189165
1st
2023
176
If You are Pathak Manch Member ?

इस पुस्तक में संग्रहित सारी लोक कथाएँ अमेरिका के नेटिव अमेरिकन यानी आदिवासियों की जीवन-शैली पर आधारित कथाएँ हैं। इन संग्रहित लोक कथाओं का चुनाव विशिष्ट संरचनात्मक शैलियों पर ध्यान केन्द्रित करके किया गया था। व्यक्तिगत रूप से, मैं बचपन से ही लोक कथाओं, खासकर काल्पनिक कहानियों, परियों की कथाओं के साथ-साथ प्रकृति से जुड़ी कथाओं के प्रति काफी आकर्षित रही। लेकिन पृथ्वी के दूसरे कोनों में प्रसिद्ध रॅपन्ज़ेल जैसी परिकथाओं के साथ-साथ अलास्का राज्य में बसे खासकर एस्किमो के जीवन पर आधारित कहानियों ने कब से हृदय के कोनों को घेर लिया था पता ही नहीं चला। मन हमेशा चंचल होता चला गया था पृथ्वी के दूसरे कोने में स्थित इन स्थानों की मानव-परम्परा को देखने के लिए, अनजान लोगों को तथा अनदेखी संस्कृतियों को जानने व परखने के लिए और उनके सांस्कृतिक पहलुओं को समझने के लिए। बचपन के इन सपनों को साकार रूप लेते हुए तब देखा जब वास्तव में मुझे इन स्थानों में परिभ्रमण करने का मौका मिला और एक बार फिर उन आशाओं ने हृदय को घेर लिया कि यहाँ की लोक कथाओं को एक बार फिर से स्मृतियों के गहरों से निकालकर वास्तविक स्थल पर उतारूं और आत्मसात कर पाऊँ । इस पुस्तक में शामिल की गयी लोक कथाओं की चुनते समय मैने कई विषयों पर विशेष रूप से ध्यान दिया था। पहली बात इस पुस्तक के मुख्य उद्देश्य के साथ जुड़ी हुई है जो नेटिव अमेरिका के मूल निवासियों यानी यहाँ के आदिवासियों की लोक-संस्कृतियों, लोक-परम्पराओं, रीति-रिवाज़ों, जीवन-शैलियों, मान्यताओं और जीवन-दर्शन को सम्मानपूर्वक उपस्थापन कर उनसे हिन्दी-उर्दू के पाठकों के साथ-साथ दक्षिण एशियाई पाठकों को अवगत कराना है। इन नेटिव अमेरिकी आदिवासियों में ख़ासकर नॉर्थ कैरोलिना के रेड इंडियन, कैटावबा, लाम्बी और चेरोकी, साउथ कैरोलिना में भी व्याप्त कैटावबा, न्यूयॉर्क के टस्कारोरा, कनेक्टिकट के पिक्वोट और मोहगान इंडियन, कोलोराडो और व्योमिंग के अरापाहो, वाशिंगटन और ओरेगन के सहबतिन और सलिशन, ओकलाहोमा के क्रीक मशकोगी, कैलिफ़ोर्निया के मियोवाक आदिवासी, अलास्का के एस्किमो, इनुइट सहित कई अमेरिकी आदिवासियाँ शामिल हैं।

- पुस्तक की भूमिका से

डॉ. नीलाक्षी फुकन (Dr. Nilakshi Phukan)

नीलाक्षी फुकन नीलाक्षी फुकन (नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका) वर्तमान में एसोसिएट टीचिंग प्रोफेसर के रूप में अध्यापन कार्य कर रही हैं। डॉ. फुकन ने भारत के डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्

show more details..

मेरा आंकलन

रेटिंग जोड़ने/संपादित करने के लिए लॉग इन करें

आपको एक समीक्षा देने के लिए उत्पाद खरीदना होगा

सभी रेटिंग


अभी तक कोई रेटिंग नहीं