ये आकाश मेरा भी है -
नाटक साहित्य श्रृंखला की महत्त्वपूर्ण विधा है। धारावाहिक नाटक ये आकाश मेरा भी है की इस कृति में प्रबुद्ध लेखक डॉ. रमेश चन्द्र गुप्ता ने समाज में व्याप्त विद्रूपताओं का विश्लेषण रोचक ढंग से स्थापित करते हुए सुसंस्कारों की पुनर्स्थापना में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। साथ ही भ्रूण हत्या, बेटियों के साथ होने वाले भेदभाव की इस जीवन संस्कृति की अवनति के निराकरण का परिवारोपयोगी एवं समाजोपयोगी स्तुत्य समाधान प्रस्तुत किया है। कथावस्तु की रोचकता, भाषा की सहजता-सरलता, मनोहारी दृश्यों की योजना रंगमंच की दृष्टि से उच्चकोटि की हैं।
सामाजिक समस्याओं की विविधता, सहृदयता का सामंजस्य, रस संचार, बौद्धिक संघर्ष आदि का मनोवैज्ञानिक चित्रण नाटक की विशेषता है। साथ ही नाटक में सरसता, उत्सुकता, स्वाभाविकता एवं काव्यात्मकता का अनूठा सौन्दर्य परिलक्षित है।
यह श्रेष्ठ साहित्यिक धारावाहिक नाटक रेडियो के साथ मंचानुकूल भी है तथा यह नाट्यकला का आदर्श प्रस्तुत करता है।
- डॉ. योगेन्द्रनाथ शर्मा 'अरुण'
वरिष्ठ साहित्यकार, पूर्व प्राचार्य एवं
पूर्व सदस्य साहित्य अकादमी, नयी दिल्ली
܀܀܀
जीवन के लगभग हरेक क्षेत्र में आज नारी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। अपनी कामयाबी का परचम लहरा रही हैं। एक तरफ अगर वो ममतामयी माँ है, प्यारी बहन हैं, प्यारी बिटिया है, सुघड़ गृहिणी है, तो दूसरी तरफ वो अपने अद्भुत आत्मबल और अपनी विलक्षण प्रतिभाओं से संसार को चमत्कृत कर रही है। नारी की तस्वीर आज पूर्णतः बदली हुई है और नारी की इस बदली हुई तस्वीर ने नारी के प्रति समाज की घिसी-पिटी सोच को बदला है। किन्तु विडम्बना यह भी है कि आज भी समाज का एक बड़ा वर्ग नारी के प्रति अपनी सोच को नहीं बदल पाया है। परिवार में नारी का जन्म लेना आज भी समाज के इस वर्ग को हीन भावना से ग्रस्त कर देता है। ऐसे समाज में जन्म ले अपनी उम्र के विभिन्न पड़ावों को पार करती एक महिला अपने अस्तित्व, अपने सम्मान और अपनी अस्मिता को लेकर हमेशा अनेकानेक शंकाओं से घिरी रहती है।
नित नयी समस्याओं से दो-चार होती, लेकिन अपने अपराजेय आत्मबल और अपने अटूट आत्म-विश्वास के रहते वह फिर भी अपने जीवन में आने वाली हरेक समस्या का समाधान ढूँढ़ ही लेती है। लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकार डॉक्टर रमेश चन्द्र गुप्ता 'मिलन' की सशक्त लेखनी से निकला सशक्त धारावाहिक ये आकाश मेरा भी है ना केवल दोगले समाज में महिलाओं की परिस्थिति के चित्र हमारे सामने रखता है, बल्कि महिलाओं को अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए निर्भय भी बनाता है। डॉक्टर रमेश चन्द्र गुप्ता 'मिलन' जी को इस सुन्दर रचना के लिए बहुत-बहुत बधाई !...
- नंदन शर्मा
टेलिविज़न प्रोग्राम्स के लेखक,
निर्माता और निर्देशक
Log In To Add/edit Rating
You Have To Buy The Product To Give A Review