वर्धा हिन्दी शब्दकोश -
विज्ञान और तकनीकी के इस युग में हिन्दी भाषा आधुनिक ज्ञान-विज्ञान की वाहिनी बनने की दिशा में अग्रसर है। भारत के बाहर कई देशों में हिन्दी विश्वविद्यालय स्तर पर पढ़ाई जा रही है। कम्प्यूटर तथा इन्टरनेट के क्षेत्र में अंग्रेज़ी के वर्चस्व को भी हिन्दी भाषा चुनौती दे रही है। आज हिन्दी बोलने वालों और पढ़ने-लिखने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। बढ़ते भारतीय बाज़ार के कारण वैश्विक धरातल पर हिन्दी का महत्व एवं प्रचार-प्रसार बढ़ा है। वैश्विक भाषा के प्रचार-प्रसार, उपयोगिता और अवसर को ध्यान में रखते हुए हिन्दी का अध्ययन करने वालों में विदेशी लोगों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। विदेशी अध्येताओं के लिए अच्छे शब्दकोशों की बहुत अधिक आवश्यकता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए 'वर्धा हिन्दी शब्दकोश' विद्यार्थियों और हिन्दी अध्येताओं के लिए अब सरलता से उपलब्ध है। यह शब्दकोश परिष्कृत रूप में त्रुटियों रहित है जिसके लिए वरिष्ठ विशेषज्ञों का अमूल्य सहयोग लिया गया है।
Log In To Add/edit Rating