परमवीर चक्र विजेता - अगर हम शान्तिपूर्ण ढंग से अच्छे पड़ोसी के सम्बन्ध नहीं रख सकते तो हमें सतर्क रहना पड़ेगा और हम सेना पर ख़र्च घटा नहीं सकते। हम खुद लड़ने को उतावले नहीं हैं और न ही हमारी आक्रमण की कोई मंशा है लेकिन हम भारत की सुरक्षा पर आँच नहीं आने देंगे। हम दोस्ती चाहते हैं, लेकिन दूसरी ओर भी इसी तरह का अहसास होना चाहिए। ——सरदार पटेल (6 जनवरी, 1950, मुम्बई की सभा में भाषण)
Log In To Add/edit Rating
You Have To Buy The Product To Give A Review