Mohammad Harun Rashid Khan

मुहम्मद हारून रशीद ख़ान

5 जुलाई 1969 को ग़ाज़ीपुर में जन्मे मुहम्मद हारून रशीद ख़ान हिन्दी में एम.ए. हैं तथा उन्होंने डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की है। वे प्रो. कुबेरनाथ राय के शिष्य व स्नेहभाजन रहे हैं। कुबेर जी के रचनाकर्म पर उन्होंने 'कुबेरनाथ राय की दृष्टि में स्वामी सहजानन्द', सरस्वती, ‘धर्मनिरपेक्षता बनाम राष्ट्रीय संस्कृति (चयनित-निबन्ध) कुबेरनाथ राय' सहित 'रस-आखेटक' के चयनित निबन्धों का सम्पादन किया है। उन्होंने ‘रचनाओं पर चिन्तन' शीर्षक आलोचना की कृति का लेखन किया है तथा 'सृजनपथ के पथिक' और 'मेरी गुफ़्तगू है अदीबों से' जैसी कृतियाँ साक्षात्कार विधा के अन्तर्गत लिखी हैं जिसमें देश के शीर्षस्थ हिन्दी रचनाकारों के साक्षात्कार सम्मिलित हैं। प्रख्यात आलोचक श्री पी. एन. सिंह के कृतित्व पर भी उनकी पुस्तक प्रकाशित है।
वर्तमान में वे ग़ाज़ीपुर में निवास कर शिक्षण कार्य सम्पन्न कर रहे हैं और स्वतन्त्र लेखन कर रहे हैं।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter