Prof. Sarwarul Huda
प्रो. सरवरुल हुदा
एम.ए., एम. फिल., पीएच.डी., जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय |
अब तक पच्चीस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उर्दू आलोचना के क्षेत्र में प्रसिद्ध प्रो. सरवरुल हुदा ने कई क्लासिकल पाण्डुलिपियों का सम्पादन किया है । कवि केदारनाथ सिंह की कविताओं का उर्दू में अनुवाद किया है। बुल्गारिया की कहानियों का उर्दू अनुवाद। निर्मल वर्मा एवं वरिष्ठ आलोचक नामवर सिंह के लेखों का उर्दू अनुवाद किया है। अनेक साहित्यकारों पर किताबें सम्पादित कर चुके हैं। कई महत्त्वपूर्ण किताबों का उर्दू अनुवाद कर चुके हैं जिनमें मैनेजर पाण्डेय की किताब ‘साहित्य के समाजशास्त्र की भूमिका' भी शामिल है। अख़बार में कॉलम लिखने के साथ-साथ उर्दू की कई पत्रिकाओं की सम्पादन समिति के सदस्य हैं।
इस समय जामिया मिल्लिया इस्लामिया के उर्दू विभाग में प्रोफ़ेसर हैं। कई महत्त्वपूर्ण अकादमिक ज़िम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।
मो. : 9812841255
ई-मेल : sarwar103@gmail.com