Nishikant Thakaar

निशिकान्त ठकार (जन्म : 11 जून 1935) हिन्दी तथा मराठी के आलोचक तथा सुविख्यात अनुवादक हैं। वे लगभग 38 वर्षों तक हिन्दी के महाविद्यालयीन अध्यापक रहे हैं। अब तक उनकी 60 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. जिनमें से 26 हिन्दी में तथा 34 मराठी में हैं। दोतरफा अनुवादक होने के नाते उन्होंने हिन्दी और मराठी में 20-20 अनुवाद किये हैं। उनके द्वारा किये गये अरुण कोलटकर के जेजुरी तथा द्रोण के हिन्दी अनुवाद काफी चर्चित रहे हैं। इनके अलावा उन्होंने श्याम मनोहर, ना. धो. महानोर, चन्द्रकान्त पाटील, अरुण खोपकर, अनुराधा पाटील, शरणकुमार लिंबाले आदि लेखक-कवियों की रचनाएँ हिन्दी में तथा ग़ालिब, सआदत हसन मंटो, दिलीप पुरुषोत्तम चित्रे, पवनकुमार वर्मा, ओ.एन.व्ही. कुरुप, चन्द्रशेखर कम्बार, कृष्णा सोबती, विनोदकुमार शुक्ल, एच. एस. शिवप्रकाश आदि अन्य भारतीय लेखकों की रचनाएँ मराठी में अनूदित की हैं। नौकर की कमीज़ के मराठी अनुवाद के लिए साहित्य अकादेमी का पुरस्कार, महाराष्ट्र हिन्दी साहित्य अकादेमी के मुक्तिबोध पुरस्कार के अतिरिक्त अब तक उन्हें 15 राष्ट्रीय तथा राज्यस्तरीय पुरस्कारों तथा जीवनगौरवों से नवाज़ा गया है। हाल ही में उन्होंने नामदेव ढसाळ की 100 कविताओं का हिन्दी अनुवाद पूरा किया है।

सम्पर्क : द्वारा : चन्द्रकान्त पाटील, ए-501, ऋतुरंग अपार्टमेंट, कोथरुड, पुणे-411038

मो. : 9823939946

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter