Naresh Goswami
नरेश गोस्वामी
दिल्ली विश्वविद्यालय से लोकधार्मिकता और सीमांत की राजनीति के अंतःसंबंधों पर शोध ।
प्रकाशन : समाज विज्ञान कोश (सं. अभय कुमार दुबे) में लगभग पैंसठ लेखों का योगदान। ग्रेनविल ऑस्टिन की क्लासिक कति द इंडियन कॉन्स्टीट्यूशन : कॉर्नरस्टोन ऑफ़ अनेशन तथा निवेदिता मेनन की पुस्तक सीइंग लाइक अफ़ेमिनिस्ट का हिंदी में अनुवाद |
विकासशील समाज अध्ययन पीठ (सीएसडीएस), दिल्ली द्वारा प्रकाशित समाज-विज्ञानों की पूर्व- समीक्षित पत्रिका प्रतिमान समय समाज संस्कृति में आठ वर्षों तक सहायक संपादक।
संप्रति : डॉ. बी. आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली के 'भारतीय भाषा, ज्ञान-प्रणाली एवं अभिलेखागारीय अनुसंधान केंद्र (आरसीए- आइआइएलकेएस) में अकादमिक फ़ेलो।