Vijay Bahadur Singh
विजय बहादुर सिंह
पूर्व प्रोफ़ेसर एवं अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ।
जन्म : 1 जुलाई, 1959 ई. आजमगढ़ जिले के खानजहाँपुर गाँव में।
शिक्षा : 1980 ई. - एम.ए. (हिन्दी), 1983 ई. - पीएच. डी., काशी हिन्दू विश्वविद्यालय; 1988 ई. - डी. लिट्, भागलपुर विश्वविद्यालय ।
वृत्ति : 1984 ई. से 1987 ई. तक जोधपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में स्थायी सहायक प्रोफ़ेसर 6 अप्रैल, 1987 ई. से 31 जनवरी, 1991 ई. तक केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय), सारनाथ, वाराणसी में स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध के हिन्दी प्रवक्ता । 1991 ई. से मृत्युपर्यन्त काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में अध्यापन ।
पता: बी-37/1-एफ-2, बैजनत्था, वाराणसी ।
निधन : 9 अप्रैल, 2023 ।