Krishnadutt Sharma

कृष्णदत्त शर्मा 


जन्म: 1942 कम्पिल, ज़िला फ़र्रुखाबाद (उ.प्र.) में उच्च शिक्षा इलाहाबाद और दिल्ली में 1971-83 हिन्दी माध्यम कार्यान्वयन निर्देशालय (दिल्ली विश्वविद्यालय) में सहायक निदेशक, फिर 1988-88 वहीं संयुक्त निदेशक 1988 से हिन्दी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापन। अप्रैल 1996 से मार्च 1999 तक तोक्यो विदेशी अध्ययन विश्वविद्यालय (तोक्यो यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ़ारेन स्टडीज़), तोक्यो (जापान) में विज़िटिंग प्रोफ़ेसर समीक्षा के क्षेत्र में लेखक के अन्य उल्लेखनीय प्रकाशन, 'ड्राइडन के आलोचना सिद्धान्त' (1994), 'टी.एस. इलियट : रचना-संघर्ष और सामाजिक समीक्षा' (2005), 'साहित्य इतिहास और आधुनिक बोध' (सम्पा-2004) प्रकाशनाधीन, 'नवजागरणकालीन हिन्दी पत्रकारिता और भारत' (सम्पा.)।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter