Shrikant Joshi

श्रीकान्त जोशी

जन्म : 29 जून, 1930 खण्डवा, मध्य प्रदेश में।

शिक्षा : एम.ए. हिन्दी, बिड़ला कॉलेज, पिलानी राजस्थान से।

अध्यापन : शारदा सदन महाविद्यालय, मुकुन्दगढ़ (ग्वालियर), सिन्धिया स्कूल ग्वालियर में अध्यापन के बाद, नीलकण्ठेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खण्डवा से हिन्दी विभाग में अध्यक्ष पद पर कार्य करते हुए 1990 में सेवा अवकाश।

प्रकाशित कृतियाँ : ‘प्रश्न कौन तोड़ेगा' (1968), 'शब्द से आगे' (1977), 'किसी भी तारीख़ को' (1982), प्रसिद्ध काव्य संग्रह। अन्य कृतियाँ—'कहते कहते' (लेख, संस्मरणं आदि), 'सोच समझ' (चिन्तन एवं संवाद), 'त्रयी' आदि।

सम्पादन : पं. माखनलाल चतुर्वेदी की काव्य-रचनाओं का संग्रह 'मरण-ज्वार', 'माखनलाल चतुर्वेदी : यात्रा-पुरुष', 'माखनलाल चतुर्वेदी रचनावली' (दस खण्डों में), 'माखनलाल चतुर्वेदी : एक मोनोग्राफ़' जैसे महत्त्वपूर्ण ग्रन्थों का सम्पादन।

सम्मान पुरस्कार : उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के 'निराला पुरस्कार' (1968) तथा मध्य प्रदेश शासन साहित्य परिषद् के 'माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार' (1977) से सम्मानित।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter