Nusrat Mohiuddin
जन्म : सीताराम बाग़, हैदराबाद में
शिक्षा : बी.ए. (उस्मानिया विश्वविद्यालय)
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद में अनेक वर्षों की सेवा के बाद अवकाश प्राप्त ।
संप्रति : अनेक ट्रेड यूनियनों से संबद्ध, आंध्र प्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव तथा अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू के संयुक्त सचिव, इंडोपाक मैत्री संगठन के महासचिव, पीस एंड सोलिडारेटी आंध्र प्रदेश के संयुक्त सचिव ।
अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। मुशायरों में शिरकत । अनेक देशों की सांस्कृतिक यात्राएँ भी कीं ।
संपर्क : उर्दू हाल, हिमायत नगर, हैदराबाद-500029 (आ.प्र.)