Sudha Balakrishnan
प्रो. (डॉ.) सुधा बालकृष्णन
केरल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हिन्दी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग, कासरगोड में विभागाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त । अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित ।
प्रतिष्ठित अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पत्रिकाओं में आलेख प्रकाशित ।
प्रतिष्ठित हिन्दी उपन्यासों का मलयालम में अनुवाद, जैसे-नालासोपारा, आँवा, गिलिगडु आदि ।
जन्म : 25 जनवरी, 1957
शिक्षा : एम.ए., पीएच.डी., कोचीन यूनिवर्सिटी ।
प्रकाशित पुस्तकें : हिन्दी लेखिकाओं की कहानियों में नारी के बदलते स्वरूप, रुढ़िमुक्त स्त्री, साहित्य की संस्कृतियाँ, स्त्री अस्तित्व की पहचान, कमलादास की श्रेष्ठ कहानियों का मलयालम से हिन्दी में अनुवाद, चित्रा मुद्गल का उपन्यास गिलिगड्डू का मलयालम में अनुवाद, एक ज़मीन अपनी का मलयालम में अनुवाद प्रकाशनाधीन ।
पता : षोरनूर-2