Sheoraj Singh Bechain

श्यौराज सिंह बेचैन 

जन्म : 5 जनवरी 1960, गाँव नदरोली, बदायूँ (उ.प्र.)

शिक्षा : एम.ए. (हिन्दी), पीएच.डी., डी.लिट्.

रचनाएँ : मेरा बचपन मेरे कन्धों पर (आत्मकथा); क्रौंच हूँ मैं, नई फसल कुछ अन्य कविताएँ (कविता संग्रह); हिन्दी दलित पत्रकारिता पर पत्रकार अम्बेडकर का प्रभाव ( शोध-प्रबन्ध); लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड (1999) में दर्ज अम्बेडकर, गाँधी और दलित पत्रकारिता, समकालीन हिन्दी पत्रकारिता में दलित उवाच, दलित क्रान्ति का साहित्य; मूल खोजो विवाद मिटेगा, अन्याय कोई परम्परा नहीं, 'दलित दखल', 'स्त्री विमर्श और पहली दलित शिक्षिका', 'उत्तर सदी के कथा साहित्य में दलित विमर्श', 'दलितेतर वर्ग के उपन्यास: दलित समस्या और समाधान', प्रधान सम्पादक : बहुरि नहीं आवना, सत्ता विमर्श और दलित हंस के प्रथम दलित विशेषांक (2014) के अतिथि सम्पादक। दैनिक हिन्दुस्तान, जनसत्ता, अमर उजाला, भास्कर, राष्ट्रीय सहारा आदि में विशेष लेख; हंस, कथादेश, जनसत्ता, बयान, पक्षधर, अपेक्षा आदि में कहानियाँ प्रकाशित ।

आत्मकथा अनुवाद : तहलका अंग्रेजी में 35 किश्तें, पंजाबी, जर्मन, अंग्रेजी, मराठी, मलयालम, उर्दू और कन्नड़ में अनुवाद जारी । साहित्यिक यात्राएँ: पेरिस (फ्रांस), जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका), विश्व हिन्दी सम्मेलन सूरीनाम, वैंकुवर (कनाडा), हॉलैंड और ग्रेट ब्रिटेन ।

पुरस्कार/सम्मान : सुब्रह्मण्यम भारती सम्मान, साहित्य भूषण सम्मान, उ. प्र. हिन्दी संस्थान लखनऊ; बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर सम्मान महू-संस्थान म.प्र. कबीर सेवा सम्मान, स्वामी अछूतानन्द अति विशिष्ट सम्मान उ.प्र., डॉ. राजेन्द्र प्रसाद अवार्ड दिल्ली, नेशनल अम्बेडकर अवार्ड (भा. द. सा. अकादमी) 20141 मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी का कृति केन्द्रित प्रथम पुरस्कार। पूर्व अध्येता, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति निवास। शिमला; 'हिन्दी दलित साहित्य का इतिहास शोध एवं सृजन' विषय पर शोध।

सम्प्रति : प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter