Shivdayal

शिवदयाल 

शिवदयाल हिन्दी की नयी पीढ़ी के

लेखक-कथाकारों में विशिष्ट पहचान रखते हैं। सन् '74 के बिहार आन्दोलन और उनके अनन्तर निकली धाराओं से गहरा जुड़ाव । सन् '85 से 2001 तक उत्तर प्रदेश के अनपरा तापीय परियोजना (उ.प्र.रा. विद्युत उत्पादन निगम), सोनभद्र में कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे। उपन्यास छिनते पल-छिन तथा खबर, खटराग, समझौता, मुन्ना बैंड वाले उस्ताद, आदि कहानियाँ काफी चर्चित रहीं । वंचित बच्चों के लिए ककहरा लिखा, बाल पत्रिका एवं शैक्षिक तथा कुछ पुस्तकों का सम्पादन भी किया । सम्प्रति स्वतन्त्र लेखन ।

सम्पर्क : उदयाचल, श्रीराम पथ, नया जक्कनपुर, पटना-800001 (बिहार)।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter