Dr. Lal Ratnakar
डॉ. लाल रत्नाकर
डॉ. लाल रत्नाकर का का जन्म जौनपुर जनपद के बिशुनपुर ग्राम के एक कृषक परिवार में हुआ। डॉ. रत्नाकर ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से "पूर्वी उत्तर-प्रदेश की लोक कला" विषय पर पीएच.डी. की डिग्री प्रो. आनन्द कृष्ण के निर्देशन में ली। डॉ. रत्नाकर एम.एम.एच. कालेज ग़ाज़ियाबाद के चित्रकला विभाग में एसो. प्रोफ़ेसर हैं।