Sanjay Krishana
संजय कृष्ण
जन्म : जमानियाँ स्टेशन, ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश में ।
शिक्षा : स्नातकोत्तर हिन्दी, प्राचीन इतिहास एवं एम.जे.एम.सी. ।
'गोपाल राम गहमरी और हिन्दी पत्रकारिता' पर शोध-प्रबन्ध । 'जमदग्नि वीथिका' नामक पत्रिका का सम्पादन व प्रकाशन ।
प्रकाशन : 'होतीं बस आँखें ही आँखें' में नागार्जुन पर लम्बा लेख प्रकाशित । हिन्दी पत्रकारिता : विविध आयाम पुस्तक में हिन्दी पत्रकारिता पर शोधपूर्ण लेख संकलित । देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में सौ से अधिक लेख-रिपोर्ट, समीक्षा आदि प्रकाशित । झारखण्ड के पर्व-त्योहार, मेले और पर्यटन स्थल, झारखण्ड के मेले, गोपाल राम गहमरी की प्रसिद्ध जासूसी कहानियाँ पुस्तकें प्रकाशित । संजीव चट्टोपाध्याय के पालामौ पर हिन्दी में सम्पादन । गोपाल राम गहमरी पर मोनोग्राफ साहित्य अकादेमी से। 1953 में प्रयाग से निकलने वाली 'भारत' पत्रिका के महाकुम्भ विशेषांक का पुनःप्रकाशन 'वाणी प्रकाशन ग्रुप' द्वारा । पटना, बिहार से प्रकाशित 'महावीर' पत्रिका का भी पुनःप्रकाशन ।
पुरस्कार : केन्द्रीय पर्यटन मन्त्रालय का प्रथम 'राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार' ।