संगीता गुन्देचा
कवि, कथाकार, निबन्धकार, अनुवादक और नाट्यशास्त्रज्ञ । जन्म : उज्जैन, मध्य प्रदेश ।
पुस्तकें : एकान्त का मानचित्र (कविता-कहानियों का संग्रह, द्वितीय संस्करण 2022), उदाहरण काव्य (प्राकृत-संस्कृत कविताओं के हिन्दी अनुवाद), मटमैली स्मृति में प्रशान्त समुद्र (जापानी कवि शुन्तारो तानीकावा की कविताओं के हिन्दी अनुवाद), नाट्यदर्शन (कावालम् नारायण पणिक्कर, हबीब तनवीर और रतन थियाम से संवाद), कावालम् नारायण पणिक्कर : परम्परा एवं समकालीनता, भास का रंगमंच, समकालीन रंगकर्म में नाट्यशास्त्र की उपस्थिति, टोट बटोट उर्दू लेखक सूफ़ी तबस्सुम की नज़्मों का सम्पादन ।
अनुवाद : कृतियों के अनुवाद उर्दू, बांग्ला, मलयालम, अँग्रेज़ी, फ्रेंच और इतालवी में ।
अध्येतावृत्तियाँ : भारत सरकार के संस्कृति मन्त्रालय की साहित्य की अध्येतावृत्ति । उच्च अध्ययन केन्द्र नान्त (फ्रांस) की अध्येतावृत्ति ।
पुरस्कार : 'भोज पुरस्कार', 'भास सम्मान', 'कावालम् नारायण पणिक्कर कला - साधना सम्मान', 'संस्कृत भूषण', 'कृष्ण बलदेव वैद फैलोशिप सम्मान', 'विशिष्ट महिला सम्मान ।'
इन दिनों केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल में सहायक आचार्या । हिन्दी की कला, साहित्य और सभ्यता पर केन्द्रित पत्रिका 'समास' में सम्पादन सहयोग। भोपाल में रहती हैं।
सम्पर्क : 15 प्रोफेसर्स कॉलोनी, भोपाल-462002 (म.प्र.)
ईमेल : sangeeta.g74@gmail.com