Vijay Kumar Jha
विजय कुमार झा
गणितशास्त्र में स्नातकोपरान्त दर्शन एवं साहित्य के रास्ते मार्क्सवाद का अध्ययन । मार्क्सवाद और नारीवाद के बीच स्वस्थ सम्बन्ध की तफ्तीश के क्रम में महात्मा गाँधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय से स्त्री-अध्ययन में एम.ए. और एम.फिल. करने के बाद पीएच.डी. का अध्ययन । एम.फिल. में जाति, वर्ग और जेंडर के बीच के गठजोड़ के स्वरूप पर प्रबन्ध । पीएच. डी. की थीसिस का विषय 'अठारहवीं सदी के मिथिलांचल में जाति, वर्ग और जेंडर'। एंतोनिओ ग्राम्शी और टेरी ईगलटन से प्रभावित। 'ग्राम्शी' पर पुस्तक लेखन जारी। उमा चक्रवर्ती की किताब 'जेंडरिंग कास्ट' का अनुवाद ।