Kumarendra Parasnath Singh

कुमारेन्द्र पारसनाथ सिंह

जन्म : चौगाई, भोजपुर, बिहार में 4 जनवरी, 1928।
शिक्षा और जीवन : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से एम. ए. हिन्दी। प्रारम्भिक दौर में बम्बई के एक कॉलेज में और तदुपरान्त कलकत्ता के एक स्कूल में अध्यापन। 1969 से 1990 तक अनुग्रह नारायण कालिज, पटना में हिन्दी के व्याख्याता रहे और वहीं से अवकाश प्राप्त किया। सामाजिक हलचलों और साहित्यिक आंदोलनों में प्रभावी शिरकत की। हिन्दी की सभी प्रमुख पत्रिकाओं में कविताएँ, विश्लेषणात्मक निबन्ध, वैचारिक लेख, डायरी, संस्मरण, आदि प्रकाशित। जीवन पर्यन्त गम्भीर चर्चा के केन्द्र में रहे। 1992 में हुई मृत्यु के बाद हिन्दी की कई पत्रिकाओं ने कुमारेन्द्र पर विशेषांक प्रकाशित किये।
प्रकाशित कृतियाँ : 'इतिहास का संवाद' (कविता संग्रह); 'काव्य भाषा का वाम पक्ष' (आलोचना); 'बबुरीवन' (कविता-संग्रह)।
मृत्यु : दिल्ली में 24 जून, 1992।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter