Kailash Vajpayee

कैलाश वाजपेयी

जन्म : 11 नवम्बर, 1936, उन्नाव निवासी ।

कार्यक्षेत्र : सन् 1960 में, टाइम्स ऑफ इंडिया, मुंबई में नियुक्ति 'सारिका' पत्रिका के प्रकाशन- प्रभारी। जुलाई सन् 1961 में, दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज में विभागाध्यक्ष के पद पर नियुक्त। सन् 1972 में, सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम के अन्तर्गत, रूस, फ्रांस, जमनी, स्वीडन एवं इटली आदि देशों में काव्यपाठ । सन् 1973 से 1976 तक 'एल कॉलेजियो दे मेक्सिको' में भारतीय संस्कृति हिन्दी भाषा एवं साहित्य के विज़िटिंग प्रोफ़ेसर । सन् 1976-77 में, अमरीका के डैलेस विश्वविद्यालय में एडजंक्ट प्रोफेसर ।

सम्मान : हिन्दी अकादमी दिल्ली 1995; एस. एस. मिलिनियम एवॉर्ड 2000; व्यास सम्मान 2002; ह्यूमन केयर ट्रस्ट एवॉर्ड 2006; साहित्य शिखर सम्मान 2008; साहित्य अकादेमी पुरस्कार (2009)।

सदस्य : साहित्य कला परिषद्, दिल्ली सरकार; साहित्य अकादेमी, भारत सरकार; पॉएट्री सोसायटी ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष; 'इनटैक' के मानद सलाहकार ।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter