Naish Hasan

नाइश हसन 

महिला अधिकारों की प्रखर आवाज़, नाइश हसन ने कई महत्त्वपूर्ण शोध कार्य किये। हलाला, तीन तलाक़ पर भी उनका काम उल्लेखनीय है । मुताह जैसी प्रथा पर उनके शोधपरक अध्ययन के माध्यम से कुछ नयी जानकारियाँ प्रकाश में आयी हैं । 10 साल की लड़की की 60 साल के आदमी से विवाह की घटना हो या 17 साल की लड़की 70 साल के शेख के साथ कुछ दिनों के लिए ब्याह दी जाये । बदले में मिले कुछ पैसों से कार, ऑटो या घर के सामान ख़रीदे जायें। 7,10 या 15 दिनों के लिए नाबालिग बेटियों की शादी परिवार पूरे होश-हवास में कराये जिसे मज़हब में जायज़ का नाम भी दे । नाइश ने क्षेत्र में घूमकर, उनके बीच लम्बे समय तक रहकर तथ्यों को जुटाने का काम किया। ऐसी कई कहानियाँ इस पुस्तक में शामिल हैं जो आपका ध्यान खींच सकती हैं, आपको विचलित कर सकती हैं। धर्म के नाम पर जारी महिला हिंसा के इन कारनामों की परतें बड़ी बेबाकी और ख़ूबी से खोलने का जोखिम भी नाइश उठाती हैं । यह पुस्तक आपकी जानकारियों में इज़ाफ़ा करेगी ।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter