H.A. Qureshi
एच. ए. क़ुरेशी
लेखक, एच. ए. कुरेशी (जन्म 1945 ) अरबी, फ़ारसी और उर्दू की विरासत में बड़े हुए और विश्लेषणात्मक और वैज्ञानिक क्षेत्र में प्रशिक्षित हुए। 1965 में एक वैज्ञानिक संगठन में शामिल हो गये, जहाँ से वह 2005 में राजपत्रित अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए। वह दिल्ली, जयपुर और लखनऊ विश्वविद्यालयों के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने भारतीय इतिहास और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर 94 शोध-पत्र प्रकाशित किये हैं और 62 पुस्तकें लिखी हैं ।