Dr. Karan Singh
डॉ. कर्ण सिंह
प्रख्यात अन्तरराष्ट्रीय चिंतक, लेखक और कवि तथा भारतीय दर्शन एवं संस्कृति के मनीषी अध्येता डॉ. कर्ण सिंह का जन्म 9 मार्च, 1931 को कश्मीर में हुआ। उन्होंने एम.ए., पीएच. डी. तक शिक्षा प्राप्त की, साथ ही श्री अरविन्द दर्शन और साहित्य का विशेष अध्ययन। अँग्रेज़ी, हिंदी और डोगरी भाषाओं में लेखन ।
सम्प्रति : जवाहरलाल नेहरू स्मारक कोष के उपाध्यक्ष; अध्यक्ष : टेंपल ऑफ अंडरस्टैंडिंग; पीपल्स कमीशन ऑन एन्वायरनमेंट ऐंड डेवलपमेंट (इंडिया); विराट् हिंदू समाज। भारतीय सेना में मेजर जनरल का मानद पद । इंटरनेशनल सेंटर फॉर साइंस, कल्चर ऐंड कांशसनेस आदि अनेक संस्थाओं और न्यासों के संस्थापक । ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रवर परिषद् के अध्यक्ष । भूतपूर्व : जम्मू और कश्मीर के महाराजा तथा 'सदरे रियासत'; जम्मू और कश्मीर विश्वविद्यालय तथा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति; केंद्रीय संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष; भारतीय लेखक संघ, कॉमनवेल्थ सोसायटी ऑफ इंडिया, दिल्ली म्यूज़िक सोसायटी, और इंडियन बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ़ के सभापति; भारत सरकार में अनेक वर्षों तक कैबिनेट मंत्री । संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, सोका विश्वविद्यालय आदि से मानद 'डॉक्टरेट' आदि सम्मान से अलंकृत ।
प्रकाशन : अब तक ‘वैरीड रिम्स', 'पॉपुलेशन, पावर्टी ऐंड फ्यूचर ऑफ इंडिया', 'ह्यूमैनिटी ऐट द क्रॉसरोड्स’, ‘ऑटोबायोग्रॉफी' आदि अठारह पुस्तकें प्रकाशित ।