Dario Fo
डारियो फ़ो
प्रसिद्ध यूरोपीय नाटककार डारियो फ़ो का जन्म 1926 में इटली में हुआ था। उनके एक्सीडेंटल डेथ ऑफ़ ऐन अनार्किस्ट, फीमेल पार्ट्स जैसे नाटकों का अनुवाद संसार की अनेक भाषाओं में हुआ है। आम आदमी के आत्मसम्मान की लड़ाई लड़नेवाले इस नाटककार को 1997 में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ।