Kshitimohan Sen
क्षितिमोहन सेन (1880-1960)
भक्ति-साहित्य के ममर्श आचार्य । मूलतः पूर्व बंगाल के | जन्म एवं शिक्षा-दीक्षा काशी में । 1908 में शान्तिनिकेतन आगमन । विश्वभारती के कार्यवाहक कुलपति एवं विद्याभवन (मानविकी संकाय) के अध्यक्ष । कबीर (चार खण्ड) के अतिरिक्त अन्य
प्रमुख ग्रन्थ : मध्ययुगेर साधनार धारा, दादू, हिन्दू-मुसलमानेर युक्त साधना, बांग्लार बाउल, जातिभेद एवं Mediaval Mysticism of India तथा Mysticism आदि ।