Federico García Lorca

फ़ेदरीको गार्सिया लोर्का (1898-1936) -

स्पेन के प्रख्यात कवि, नाटककार एवं नाट्य-निर्देशक जिन्हें स्पैनिश साहित्य में प्रतीकवाद और अतियथार्थवाद का प्रणेता माना जाता है।

सोलह नाटकों और चौदह काव्य-संकलनों के रचयिता लोर्का, सामाजिक कार्रवाई के थियेटर के एक सशक्त पैरोकार थे और उनके नाटकों ने तत्कालीन स्पैनिश समाज की संकीर्ण मानसिकताओं और रूढ़ियों का मुखर विरोध किया।

लोर्का ने अपने नाटकों में विशेषतः नारी की रूढ़ और परम्परागत रूप से मान्य भूमिका को चुनौती दी तथा महिलाओं पर लगे प्रतिबन्धों एवं वर्जनाओं, धार्मिक मान्यताओं, विवाह की संस्था और वर्गभेद पर सवाल उठाये ।

लोर्का के समाजवादी विचारों को स्पेन की दक्षिणपन्थी ताकतों ने सख़्त नापसन्द किया और लोर्का को गिरफ्तार करने के बाद गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गयी ।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter