Anand Vardhan Singh
आनन्द वर्धन सिंह
आनन्द वर्धन सिंह वरिष्ठ पत्रकार, राजनैतिक विश्लेषक और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में एक लोकप्रिय चेहरा हैं। वह राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक लोकमत उत्तर प्रदेश संस्करण के सम्पादक हैं और यूट्यूब, फ़ेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ामों पर अपने वीडियो कार्यक्रम "Third Eye with Anand Vardhan Singh" के लिए अत्यन्त प्रसिद्ध हैं। उनका डिजिटल चैनल The Public India सबसे तेज़ी से बढ़ते चैनलों में से एक है। वह ऐतिहासिक, राजनैतिक व अन्य समसामयिक घटनाओं पर अपने तीखे और तथ्यपूर्ण विचारों के लिए जाने जाते हैं। वह सामाजिक कार्यक्रमों में एक लोकप्रिय वक्ता और विभिन्न समाचार चैनलों पर पैनलिस्ट हैं।
पुरस्कार एवं सम्मान : 15 अगस्त 2020 को लखनऊ के मेयर द्वारा जश्न-ए-आज़ादी का अभिनन्दन। कृष्ण प्रताप-विद्या बिन्दु लोकहित ट्रस्ट, लखनऊ द्वारा 'श्री वत्स कर्मयोगी सम्पादक मनीषी सम्मान-2020' । भारतीय फ़िल्म महोत्सव ओरछा (आईएफएफओ-2018), बुन्देलखण्ड में सम्मान। यूपी आर्टिस्ट एसोसिएशन 2018 अवार्ड, लखनऊ। सनातन महासभा, लखनऊ द्वारा 'सनातन नारद सम्मान' । 'संस्कृति का महाकुम्भ' में अभिनन्दन, लखनऊ। गांधी जयन्ती ट्रस्ट, बाराबंकी द्वारा 'मधु लिमये पुरस्कार' इत्यादि ।