logo

समीर चौगाँवकर

समीर चौगाँवकर

दो दशक से ज़्यादा समय तक प्रिंट मीडिया में सक्रिय। उम्र के 28वें साल में 'ग्रामीण प्रवन्धन' पर लिखी गयी किताव जीवाजी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल हो चुकी है। महाराष्ट्र में शिवसेना में हुई बग़ावत और सत्ता-परिवर्तन पर लिखी गयी ऑपरेशन शिवसेना : तख़्तापलट से सत्ता तक चर्चित पुस्तक है। लेखक की पुस्तक लुटियन की लीला राजनीतिक दल, राजनीतिज्ञ और लोकतन्त्र को ज़िन्दा रखने वाली संस्थाओं और उनसे जुड़ी राजनीति को केन्द्र में रखकर लिखे गये लेखों का संग्रह है। पाठक इन लेखों में देश की राजनीति की धड़कनें सुन सकते हैं।

इसके अलावा देश की प्रतिष्ठित पत्रिका 'इंडिया टुडे'; समाचारपत्रों 'दैनिक भास्कर', 'राजस्थान पत्रिका' और 'प्रभात खबर' में राजनीति पर लिखी ख़बरें प्रमुखता से प्रकाशित होती रही हैं।

'एशिया टाइम्स' और एशिया के अन्य प्रतिष्ठित विदेशी न्यूज़ एजेंसी के लिए लिखने का अनुभव । देश के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में भी कार्य ।

श्री चौगाँवकर भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रधानमन्त्री कार्यालय, कैबिनेट और भारतीय संसद को लम्बे समय तक कवर करते रहे हैं।