Ravishankar Singh
प्रो. रविशंकर सिंह
शैक्षिक योग्यता : डी.फिल., इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज । 20 वर्ष का शोध-अनुभव ।
प्रकाशकीय-ध्रुवीकरण के ज्ञान में मूलभूत योगदान : हायर-आर्डर ऑप्टिकल- पोलराइजेशन की संकल्पना की खोज, प्रकाश की द्वितीय व्यापकीयकरण तीव्रता की संकल्पना की खोज, हिडन-ऑप्टिकल-पोलराइजेशन की संकल्पना की खोज ।
स्थापना-यज्ञ में आहुति : उ.प्र. शासन द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में नवसृजित शोध-संस्थान-महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ-के स्थापना-सदस्य के रूप में।
शोध-अभिरुचि : नाथ पन्थ की सामाजिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक वैश्विक-व्याप्ति, वैदिक कॉस्मोलॉजी और आधुनिक विज्ञान, फोटोनिक क्वांटम इनफार्मेशन कम्प्यूटेशन और कम्युनिकेशन, क्वांटम ऑप्टिक्स ।
पुरस्कार/सदस्यता/छात्रवृत्ति : अन्तरराष्ट्रीय सम्पर्क एवं विनिमय योजना के अन्तर्गत जर्मनी में अनुसन्धान कार्य हेतु भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान एकेडमी, नयी दिल्ली द्वारा चयन । फेलोशिप एवं आजीवन सदस्य-भारतीय प्रकाशकीय संगति, भारतीय भौतिकी प्राध्यापक संघ । भारतीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसन्धान परिषद्, नयी दिल्ली द्वारा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अध्येता छात्रवृत्ति की प्राप्ति ।
सम्प्रति : विशेष कार्याधिकारी, महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ, आचार्य, भौतिक विज्ञान विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर।