Arun Gadre

अरुण गद्रे -
पुणे, महाराष्ट्र में 11 अक्टूबर, 1957 में जनमे डॉ. अरुण गद्रे ने चिकित्सा शास्त्र में मुम्बई विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (एम.डी.) की उपाधि प्राप्त की। पिछले बीस वर्षों से वह महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में एक सफल चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं।
पेशे से चिकित्सक होने के साथ-साथ डॉ. गद्रे मराठी के एक चर्चित लेखक भी हैं। उन्होंने साहित्य में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। अब तक मराठी में उनकी बारह से भी अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इनमें 'घटचक्र', 'एक होता फेंगाड्या', 'वधस्तम्भ' आदि चार उपन्यास भी शामिल हैं। 'एक होता फेंगाड्या' अंग्रेज़ी में 'ए टेल ऑफ़ फेंगाडो' नाम से अनूदित होकर अमेरिकन प्रेस से प्रकाशनाधीन है।
डॉ. गद्रे महाराष्ट्र राज्य पुरस्कार (1993-94) से सम्मानित हैं।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter