P.P. Srivastava 'Rind'

पी.पी. श्रीवास्तव 'रिंद

जन्म : 12 अक्तूबर 1931 (वास्तविक ), 15 जून 1933 (सरकारी दस्तावेज़ों में)।

मूल निवास स्थान : फतेहगढ़ (उ.प्र.) ।

प्रकाशित पुस्तकें : ग़ज़ल संग्रह : रेगज़ार, रंग-ए-संग, गुल रंग, शह-ए-अहसास, शजर-शजर छाँव, आसमाँ के बगैर, तनाबें धूप की, जागती तनहाइयाँ, आवारा लम्हे, इमसाल, तिनका-तिनका फ़िक्र, ज़र्व-ए-अना, वुझते लम्हों का धुआँ, क़न्दील अभी रौशन है, इरतिआश-ए-फ़िक्र, रेत दरिया और सराब, उतरती धूप की परछाइयाँ (चयनित ग़ज़लों का संकलन) ।

सम्पादित कार्य : धूप का मुसाफ़िर, गर्द में अटे आईने (लेख संकलन ) ।

साहित्य आलेख : रिंद सागरी-धूप का मुसाफ़िर, गर्द में अटे आईने, इरतिआश-ए-फ़िक्र ।

पुरस्कृत ग़ज़ल संग्रह : गुल रंग (1974), शह-ए-अहसास (1981), शजर- शजर छाँव (1992), तिनका-तिनका फ़िक्र (उ. प्र. उर्दू अकादमी), तनायें धूप की (2003), आवारा लम्हे (2007), बुझते लम्हों का धुआँ (दिल्ली उर्दू अकादमी), जब-ए-अना (दिल्ली साहित्य सोसाइटी, दिल्ली) ।

पुरस्कार और सम्मान : अमीर खुसरो अवार्ड, उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, लखनऊ; इम्तियाजे मीर, लखनऊ; श्रमिक संघ अवार्ड, नोएडा; साहित्य सृजन अवार्ड, नोएडा; दिल्ली उर्दू अकादमी अवार्ड, दिल्ली; तहज़ीबे ग़ज़ल अवार्ड, दिल्ली; नवरतन अवार्ड, नोएडा: निराला सच्चाई अवार्ड, नोएडा: अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति सम्मान, गाज़ियाबाद: अंजुमन तामीर-ए-उर्दू अवार्ड, दिल्ली।

मो. : 9711422058

ई-मेल : rind.srivastava@gmail.com

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter