Akkittam
अक्कित्तम का नाम मलयालम साहित्य में आधुनिकता के अग्रदूतों में शामिल किया जाता है। निबन्धकार, सम्पादक और मानवीय चेतना-बोध के कवि के रूप में उनका साहित्यिक व्यक्तित्व एक उच्च पहचान रखता है। उन्होंने कई विधाओं में लेखन के शिखर को छुआ है। वे भारतीय ज्ञानपीठ सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हैं।