Ina Puri
लेखिका, स्तम्भकार और क्यूरेटर। पुस्तकें-'ब्लैक ऐंड व्हाइट', 'जर्नी विद ए हंड्रेड स्ट्रिंग्स', 'व्हिस्पर्ड लिगेसी : ए रिट्रोस्पेटिव ऑफ़ अवनि सेन 'ज मिथिकल यूनीवर्स'। सम्पादन- 'फेसिज़ ऑफ़ इंडियन आर्ट', ललित कला अकादमी के लिए रीडिंग सीरिज और 'मनजीत बावा : लाइफ ऐंड टाइम्स'। डॉक्यूमेंट्री निर्माण- 'मीटिंग मनजीत', पं. शिवकुमार शर्मा की जीवनी पर आधारित 'अन्तर्ध्वनि' (2009) रजत कमल से पुरस्कृत।